विक्रांत ग्रुप ने प्रशासन को सौंपी सहायता राशि  
 



ग्वालियर । विक्रांत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने सामाजिक सरोकारों के तहत कोरोना से प्रभावितों की मदद के लिए एक लाख रुपए की राशि भेंट की है। यह राशि  ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट संजीव सिंह चाहैान ने एडीएम ग्वालियर किशोर कान्याल और सीएसपी सुमन गुर्जर को चैक के रूप में सौंपी। इससे पहले ग्रुप के स्टूडेंट अपने स्तर पर 1100 रुपए की राशि एकत्रित कर प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कर चुके हैं।